All about my lifelines
2014 - 17 की थी हम सब हस्तिया ,,,,
अब थम सी गयी है वो सारी मस्तिया !!!
वो कॉलेज का अफसाना ,,,,अब थम सी गयी है वो सारी मस्तिया !!!
बीता सा लगता है वो जमाना !!!!
वो दीक्षा की दिलचस्प किस्से ,,,,
बन गए है हमारी यादो के हिस्से !!!
वो हमारी लाडो भावना सबसे unique ,,,,
लगती थी वो सबको फैशन की queen !!!
वो शीतल , रितु बार बार चिल्लाना ,
बंक करने की सिर्फ सोचते ही रह जाना !!!
पढाई करके हो जाते थे चूर
टोपर बनने का था जो सुरूर !!!!
घर जाने की सबको होती थी हड़बड़ी ,,,,
कंधो पर सारी जिम्मेदारियां थी जो खड़ी!!!
वो आकृति के हाथो का स्वादिस्ट खाना ,,,,
कहते थे कल फिर जरा बनाकर तो लाना !!!
वो कीर्ति का जाटो वाला attitude
एक्सीलेंस was लाइक amplitude!!!
इतना नशा तो किसी चीज़ में नहीं है ,,
तुम सब हो मेरे पास ऐसे जैसे और कोई नहीं है !!!
अब दूरियां कुछ बढ़ने सी है ,,,,,
तुम सब लौट आओ मेरे पास
क्यंकि सारी खुशियां तुमसे ही तो जुडी है !!!!
About the best part of my life was the graduation,,,masti,,,, full of cheers,,,,, everything. All the best moments are captured and saved in the gallery of my heart.
dedicated to the bestest friends ever sheetal, kirti, diksha, ritu, aakriti, yogita. u all were amazing and i should not forget mY presence.