जब की थी मैंने एक नयी सफर की शुरआत ,,
2014 - 17 से लेकर कॉलेज का दौर था ,
हर एक चीज़ नयी और होनहार बनने का शौंक था !!
मिले कुछ लोग और नयी कुछ अध्यापिकाएँ ,
जिन्होंने उन्नति के पाठ कुछ इस तरह पढ़ाये !
ना कभी तुम गिरना,
ना कभी तुम भटकना ,
जो कभी लड़खड़ाओ तो हाथ हमारा पकड़ना !!
है हम सदा यहां हर एक कदम पर,
न भूलना मुस्कुराना किसी डगर पर ,
होंसलो को रखना सपनो से ऊपर
ले आना सितारे आसमान से तोड़कर !!
कामयाबी के रास्ते पर इस तरह चलना ,
सितारों की तरह कुछ यूँ चमकना ,
जब कभी टूटे सितारा , तो तुम न कभी तड़पना !!
हर सिलसिला हर वक़्त कुछ यूँ बीत गया ,
नया सफर मिल गया ,
पर पुराना छूट गया !!
मिल गयी साथ में कुछ बातें ,
कुछ मीठी तो कुछ खट्टी यादें !!
मिल गए भगवान् टीचर्स क रूप में
निखर जिंदगी एक नए स्वरूप में !!
उनका आशीर्वाद और प्रजेंस साथ है ऐसे यही
यही रहना सदा पास,
क्योंकि लगता है सारी खुशियां मेरे साथ है जैसे !!
. dedicated to all the almighty God who has been the part of my learnings.
on this day, i felicitate to all teachers
Isha Madan , Priyanka Batra , Nisha Khurana , Manju Papreja , Gaytri Dhingra , Renu Kakkad ,Komal mam , Isha khurana , Nitika Dahiya , Vinny sukhija , shivangi Dixit , Namita chaudhry.
In a nutshell to all proffessors of GVMITM.
stay blessed and stay forever to enlighten my path.
By -- Tr. Kamakshi Johar
No comments:
Post a Comment